boltBREAKING NEWS

पूर्व कृषिमंत्री सैनी को हाईकमान ने बनाया झालावाड़ का चुनाव प्रभारी

पूर्व कृषिमंत्री सैनी को हाईकमान ने बनाया झालावाड़ का चुनाव प्रभारी

 दूनी/टोंक(हरि शंकर माली)। पूर्व कृषिमंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने कहा कि पंचायत चुनाव में इस बार भी भाजपा झालावाड़ में ही नही पूरे राजस्थान में  प्रचण्ड बहुमत से अपने प्रधान व जिला प्रमुख बनाएगी। 

हाल ही में डॉ. सैनी  पंचायत चुनाव में झालावाड़ के प्रभारी बनाये गए है। जिसके कारण कार्यकर्ताओं में उत्साह है । 

डॉ. सैनी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है,  मुझे दी है । उसके लिए मेरी तरफ से व सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बहुत बहुत आभार। भाजपा का विजय रथ मोदी जी की देशहित व जनहितकारी नीतियों के कारण हमेशा आगे बढ़ता रहेगा।